प्रतीक्षारत सूची को जारी करने की उठाई गई मांग
ओबरा (सतीश चौबे) राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार को शुक्रवार को विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मांग पत्र सौंप कर वार्ता की। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख कुमार सौरभ सिंह के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में चल रहे प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया के दौरान सीट वृद्धि की मांग की है, ताकि एकमात्र राजकीय महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया से वंचित होने वाले सैकड़ों छात्र-छात्राओं का प्रवेश सुनिश्चित हो पाये छात्र संपर्क अभियान प्रमुख शिवम सिन्हा ने कहा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण आर्थिक कमजोर विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्त करने में भी सुविधा मिलेगी। नगर मंत्री अभिषेक अग्रहरी ने मांग की है कि प्रथम वर्ष के प्रवेशार्थीयों को साक्षात्कार के दौरान विगत शिक्षा से संबंधित स्थानांतरण प्रमाण पत्र प्रस्तुत न कर पाने की दशा में एक सप्ताह का समय देते हुए प्रवेश प्रक्रिया को पूर्ण कराया जाए। स्नातक की जारी प्रवेश सूची के उपरांत यथाशीघ्र प्रतीक्षारत सूची को भी जारी किया जाए, जिससे अधिक से अधिक छात्र छात्राओं का प्रवेश सुनिश्चित हो सके। वार्ता के दौरान प्राध्यापक डा राधाकान्त पांडेय, प्राध्यापक डा संतोष जिला छात्र संपर्क अभियान प्रमुख शिवम सिन्हा, जिला मीडिया प्रमुख सूरज मिश्रा, नगर मंत्री अभिषेक अग्रहरी ,नगर सह मंत्री अनमोल सेठ इत्यादि संगठन कार्यकर्ता मौजूद रहे।