रेंज क्षेत्र के मनबसा गांव के सत गड़िया टोले का मामलापंकज सिंह@sncurjanchal
वन प्रभाग रेणूकोट के दिशानिर्देश पर गांव में रखे अवैध लकड़ी बरामदगी अभियान के तहत म्योरपुर वन क्षेत्र के मनबसा गांव के सत गड़िया टोले में गुरुवार को म्योरपुर वन विभाग की टीम ने छापा मारी कर भारी मात्रा में बेशकीमती लकड़ी बरामद कर एक ब्यक्ति को पकड़ रेंज कार्यालय ले आयी वन क्षेत्रीय अधिकारी राजेश सोनकर ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि सतगड़िया टोले में एक ब्यक्ति के घर पर छापा मारी किया जाए तो भारी मात्रा में अवैध साखू के पटरा,सिल्ली बरामद किया जा सकता है सूचना पर तुंरन्त टीम बना उक्त टोले में दबिश दीया गया उक्त गांव निवासी रामचरित्तर पुत्र बोखानी के घर में छापामारी किया गया तो घर में रखी साखू के पटरे तथा चौखट बनाने के लिए रखी सिल्ली को देख टीम दंग रह गयी जिसे टीम ने कब्जे में ले रेंज कार्यालय ले आयी श्री सोनकर ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा वन अधिनियम के तहत युवक पर कार्यवाही किया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal