समर जायसवाल-

दुद्धी/ सोनभद्र| कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत कटौन्धी गांव में खाता संख्या 1492 रकबा 1 बीघा 1 विश्वा भूमि जो न्यायालय सहायक अभिलेख अधिकारी ,सोनभद्र में विचाराधीन है,उस भूमि पर मौके को ताक लगाकर दूसरे दबंग व्यक्ति द्वारा कब्जा किया जा रहा है| जबकि उक्त भूमि रामचंद्र पुत्र शिवबरन के नाम विचाराधीन है| उक्त भूमि पर रामचंद्र काबिज दाखिल हैं लेकिन कतिपय कारणों से उक्त भूमि न्यायालय में विचाराधीन हैं| खाली पड़े भूमि को देखकर गांव के ही शोभनाथ पुत्र रामखेलावन व उसके पुत्र विपुल ,राजेश , सावन धाना का नियत डोल गया है और वे अवैध कब्जा की नीयत से उक्त भूमि बांस बल्ली का घोरान और खपड़ा रख कर कब्जा करने का प्रयास कर रहे है।वहीं पीड़ित रामचंद्र के घर का निकास दो तरफ से बंद कर दिया हैं| पीड़ित ने उपजिलाधिकारी को दो सप्ताह पूर्व शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई हैं।लेकिन अभी तक कोई राहत नहीं मिला| आज गुरुवार को उक्त दबंगो द्वारा जबरन उक्त भूमि पर जोत कोड़ किया जाने लगा , यह सब पीड़ित ने 112 डायल पुलिस को सूचना दी ,पुलिस के आते ही दबंग व्यक्ति अपना हल बैल लेकर मौके से फरार हो गया| पीड़ित रामचंद्र ने कोतवाली पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है|उधर इस मामले में हल्का लेखपाल अंजना सिंह से उपजिलाधिकारी द्वारा जांच दिए जाने के संबंध में बुधवार को वार्ता की गई तो उन्होंने गोल मटोल जबाब दिया कहा कि जब समय मिला तब जाऊंगी और आज उक्त भूमि पर हल चलने लगा|बता दे कि अगर प्रशासन ने समय रहते इस प्रकरण को संज्ञान ले निदान नहीं किया तो कोई बड़ी घटना घटित होने से भी इनकार नही किया जा सकता|
कैप्शन: कटौन्धी में आज गुरुवार को न्यायालय भूमि पर जबरन हल चलवाता दबंग|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal