एलडीबी बैंक प्रतिनिधि पद पर चुनाव लड़ रहे भाजपा समर्थित प्रत्याशी ने लगाया स्वयं सहित कार्यकर्ताओं को पीएसी द्वारा पिटाई का आरोप।

समर जायसवाल-

दुद्धी – एलडीबी बैंक प्रतिनिधि पद पर चुनाव लड़ रहे भाजपा समर्थित उम्मीदवार मनोज मिश्रा ने आज मतदान के दौरान पीएसी द्वारा स्वयं तथा कुछ समर्थकों पर लाठी चार्ज कर पिटाई करने का आरोप लगाया है कहा कि यहां के तहसील के प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस अधिकारियों ने विपक्षियों के इशारे पर उक्त कृत्य को अंजाम दिया और हमारे मतदाताओं को तीतर बितर कर दिया।


शाखा प्रतिनिधि पद पर उम्मीदवारी कर रहें मनोज मिश्रा ने आरोप लगाया है कि क्रय विक्रय परिसर में मतदान शुरू होने के उपरांत हमारे समर्थक मतदाता पर्ची बना रहे थे जहां 2 सौ से ढाई सौ मतदाता मौजूद थे कि वहां योजनाबद्ध तरीके से एकाएक पीएसी के जवान आकर लाठी डंडों से पीटने लगे और मतदाताओं को विपक्षी उम्मीदवार के खेमे की ओर खदेड़ दिया।उन्होंने कहा कि ऐसे में निष्पक्ष चुनाव की कल्पना नहीं कि जा सकती वे प्रशासनिक अधिकारियों के साजिश के शिकार हुए है उन्होंने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

Translate »