भारतीय भाषाओं में हिन्दी का स्थान मध्य मणि के समान है-देवाशीष चट्टोपाध्याय

हिन्दी पखवाड़ा-2020 का शुभारंभशक्तिनगर सोनभद्र ।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एनटीपीसी सिंगरौली में 01 सितम्बर से 14 सितम्बर-2020 तक मनाये जाने वाले हिन्दी पखवाड़ा का शुभारंभ किया आनलाइन सिस्टम से किया गया । शुभारंभ एनटीपीसी गीत के समवेत गायन से आरंभ हुआ । इस मौके पर अपने सम्बोधन में मुख्य महाप्रबंधक देवाशीष चट्टोपाध्याय ने कहा भारतीय भाषाओं में हिन्दी का स्थान मध्य मणि के समान है । हिन्दी देश की ही नही अपितु हिन्दी अब विश्व भाषा होगी इसमे कोई संयष नही होना चाहिए ।इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण सुभाश नायक, महाप्रबंधक अनुरक्षण एस मैथ्यु सहभागी हुए । इस मौके पर दूसरे वक्ता के रूप में महाप्रबंधक बी.एन. झा ने भी स्व भाषा पर अपने विचारों से अवगत कराते हुए सभी कर्मचारियों, अधिकारियों से अपने स्व भाषा के प्रति अनुराग का परिचय देते हुए अपने अधिक से अधिक काम हिन्दी में करने के अनुरोध के साथ हिन्दी दिवस की शुभकामनायें एवं बधाईयां दी । अगले वक्ता के रूप में वी के अवस्थी अपर महाप्रबंधक एमटीपी ने हिंदी के वैविध्य एवं सौंदर्य के बारें विस्तार से बताया । सुकान्त भट्टाचार्य .ने हिन्दी दिवस की बधाई देते हुए एक दिन बिक जायेगा माटी का मोर जग में रह जायेगे प्यारे तेर बोल के साथ बंगला गीत पतित पावनी गंगे, शान्ति दायनी गंगे -पुण्य वाहिनी गंगे सुनाकर कार्यक्रम को काव्य मंच स्वरूप प्रदान किया। डी बी द्विवेदी ने अंग्रेजी एवं हिंदी के द्वंद्व पर अच्छी कविता पढी । इस पूर्व सभी सहभागियों का स्वागत सम्बोधन करते हुए अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन वि.शिवा प्रसाद ने 14 सितम्बर-1949 को भाषा का पर्व बताते हुए हिन्दी के संवैधानिक पक्षों से अवगत कराया तथा कहा कि भारत को जानने के लिए हिन्दी को जानना होगा । हिन्दी को भारतीय भाषाओं की आत्मा माना जाय तो अनुचित नहीं माना जा सकता । इन्ही विचारों के साथ श्री प्रसाद ने हिन्दी दिवस के मौके पर आयोजित की जा रही प्रतियोगिताओं के अधिकाधिक प्रतिभाग का अनुरोध रखा । इस मौके पर आन लाइन प्रतिभाग कर रहे सोमनाथ चट्टोपाध्याय. महाप्रबंधक एफ एम .ने पूर्व प्रधान मंत्री स्व0 अटल विहारी रचित कविता कर ऐसा बनाइये कि एक सूरज कमरे से सूरज आना चाहिए, घर के एक कोने में खुल कर हसने का स्थान होना चाहिये । इन काव्य पक्तियों के साथ हिन्दी दिवस की शुभकामनाये व्यक्त की । कार्यक्रम के अंतिम सोपान पर उद्घान सत्र के सभी प्रतिभागियों का आभार ज्ञापित करते हुए महादेव चन्द्र माझी उप महाप्रबंधक मानव संसाधन ने मौजूदा हालत का उल्लेख करते हुए मुख्य अतिथि समेत ऑन लाइन प्रतिभाग कर रहें वरिष्ठ अधिकारियों के प्रति आभार ज्ञापित किया । उपस्थित श्रमिक संगठन के पदाधिकारियों के अनुरोध पर श्री माझी ने अपने चीरपरचित अंदाज में कृष्ण भक्ति का भजन सुनाकर सभी को आनंदित किया । श्री माझी के आभार ज्ञापन से उद्घाटन सत्र का समापन हुआ । कार्यक्रम का सफल संचालन आदेश कुमार पाण्डेय, प्रबंधक मानव संसाधन-राजभाषा द्वारा किया गया । इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्ष, यूनियन एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण, नराकास सोनभद्र के प्रतिनिधिगण स्कूल के प्रधानाचार्य एवं वनिता समाज शक्तिनगर की उपाध्यक्षा श्रीमती रिना नायक, वरिष्ठा सदस्या मंगला प्रसाद तथा सचिव मुक्ता सक्सेना, आदि माइक्रोसाफट टीम के माध्यम से कार्यक्रम में प्रतिभागिता की ।

Translate »