पंकज सिंह@sncurjanchal

म्योरपुर विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत आरंगपानी के पनिकानी बस्ती टोले में लगे 16 केवी का ट्रांसफार्मर जल जाने से ग्रामीण दो माह से अंधेरे में है ग्रामीण प्रल्हाद,भग्गन, सुनील,अनिल,मोहन का कहना है कि इस टोले में लगभग 20 कनेक्शन धारी है उनका कहना है कि बिल हम लोग समय से जमा करते है लेकिन दो माह पहले जला ट्रांसफार्मर आज तक नही बदला गया जिसकी शिकायत हम लोगो ने टोल फ्री नम्बर तथा क्षेत्रीय लाईन मैन तथा बिजली विभाग के जेई से किया लेकिन आज तक हम लोगो की कोई सुनवाई नही की गई न ही ट्रांसफार्मर बदला गया ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए जल्द से 16 केवीए की जल्द जले ट्रांसफार्मर को बदले जाने मांग की है वही इस मामले में विद्युत विभाग के जेई टी.आर गौतम का कहना है आरंगपानी क्षेत्र में नधिरा फीडर तथा म्योरपुर फीडर से लाइन जाती है फिलहाल मामला संज्ञान में नही है पता करवाता हु।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal