सोनभद्र।जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में देश के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणव मुखर्जी जी को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस मौके पर प्रणव मुखर्जी के द्वारा देश के लिए किए गए कार्यो व उनके योगदान को याद किया गया।
इस मौके पर अध्यक्षता करते हुए जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि प्रणव जी ने जाने से एक महान ब्यक्तित्व की कमी देश को खलेगी, उनको द्वारा किये गए कार्य आज भी हम सब लिए प्रेरणास्रोत है।
उपाध्यक्ष जगदीश मिश्रा ने कहा कि प्रणव दादा कांग्रेस पार्टी में लंबे समय तक अपनी सेवा दिए और आज उनकी कमी हमे महसूस हो रही है।
जिला सचिव शत्रुंजय मिश्रा ने कहा कि प्रणव जी राष्ट्रपति के रूप में देश को एक नया आयाम दिया, लगातार देश की सेवा करते रहे और आज देश ने एक ईमानदार नेता को खो दिया।
जिला कोषाध्यक्ष फरीद खा,शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी जी,सेवादल के जिला अध्यक्ष कौशलेश पाठक जी, बिजेंद्र नाथ त्रिपाठी ,सालिगराम कांउजिया,स्वतंत्र शाहनी, शैलेश चौबे,फैजान खा,राकेश मिश्रा, बृहस्पति भारती, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal