थान पिपरी एवं वन विभाग की टीम बालू लदा ट्रैक्टर अपने कस्टडी में लिया

थान पिपरी एवं वन विभाग की टीम बालू लदा ट्रैक्टर अपने कस्टडी में लिया

नगर पंचायत पिपरी के आरो फिल्टर प्लांट में कुछ महीनों पूर्व बालू पुनरावृत्ति का काम ठेकेदार के माध्यम से कराया गया था इस्तमाल हुआ पुराने बालू को आरो फिल्टर प्लांट के पास नीलामी के लिए रखा गया था लगातार कुछ दिनों से बालू चोरी की सूचना मिल रही थी कि कुछ ठेकेदारों द्वारा इस बालू को चोरी-चुपके उठवाकर इस्तेमाल किया जा रहा है जिसकी सूचना सभासदों को मिलने पर कई दिनों से इस पर निगाह बनी हुई थी जिस पर आज दोपहर लगभग 3:00 बजे सूचना प्राप्त हुई की एक ट्रैक्टर बालू वहां से चोरी से उठकर नगर के बाहर रेणुकूट में जा रहा है जिसको तत्काल नगर पंचायत पिपरी कार्यालय के पास रुकवाकर जांच पड़ताल किया गया और पाया गया कि नगर पंचायत ठेकेदार के द्वारा यह बालू चोरी से नगर के बाहर भेजा जा रहा था जिसकी सूचना थाना पिपरी एवं वन विभाग को दी गई मौके पर वन विभाग की टीम पहुंच गए बालू लदा ट्रैक्टर अपने कस्टडी में लेकर कानूनी कार्रवाई की प्रकिया की गयी !

Translate »