सोनभद्र। सदर विकास खंड के ग्राम पंचायत मारकुंडी के ग्रामीणों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन कर डीएम नामित ज्ञापन सदर तहसीलदार को सौंपा वहीं ग्रामीणों ने मांग की कि ग्राम पंचायत मारकुंडी की साधन सहकारी समिति को पुनः ग्राम पंचायत मारकुंडी में स्थानांतरित किया जाए अन्यथा ग्राम वासी इसके विरुद्ध उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
वही मारकुंडी ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत मारकुंडी में साधन सहकारी समिति संचालित हो रही थी इस समिति की खुद का अपना सरकारी भवन भी है करीब 50 वर्ष पहले ही पर यह समिति चल रही थी लेकिन इस साधन सहकारी समिति को मारकुंडी ग्राम पंचायत से हटाकर करीब 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित महुआ खुर्द गांव में ट्रांसफर कर दिया गया है इस कारण से पिछले करीब 30 वर्षो से इस समिति को यहां से जगह पर चले जाने के कारण ग्राम पंचायत मंडी के ग्रामीणों के साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्र रुधौली मकईबारी सिरोही के साथ आदिवासी क्षेत्रों के ग्रामीणों को खाद पर उन्हें खुद बाजार से आधे को खरीदने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ऐसी स्थिति में ग्राम पंचायत मंडी समिति में स्थानांतरित किया जाए नहीं तो ग्राम वासी के विरुद्ध आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी इस मौके पर उधम सिंह यादव ,मुलायम सिंह, कन्हैयालाल, शंभू यादव ,शिवमूरत ,लक्ष्मण यादव करीमन, विशाल गुप्ता , हरिगोविंद विश्वकर्मा, अनिरुद्ध यादव, दिनेश मौर्या सहित आदि लोग मौजूद रहे।