पानी की किल्लत से जूझ रहे पिपरी नगर वासी

पानी की किल्लत से जूझ रहे पिपरी नगर वासी
*पिपरी नगर में रेणुकूट नगर पंचायत के टैंकरों द्वारा जलापूर्ति की जा रही है?
शिवानी/आदित्य सोनी
पिपरी (सोनभद्र)। विगत 2 दिनों से पिपरी नगर वासी पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। पूरे नगर में त्राहि त्राहि मची हुई है। लोगों को स्वस्थ पीने का पानी नहीं मिल रहा है जिधर देखो उधर लोग सुबह शाम खाली डिब्बा, बाल्टी लेकर पानी की तलाश में भटकते नजर आ रहे हैं नगर पंचायत पिपरी द्वारा स्थापित आरो प्लांट विगत 2 दिनों से नगर में पानी की आपूर्ति नहीं कर पा रहा है जिसके कारण पिपरी नगर के सभी वार्डों के रहवासी पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं।

पिपरी के सभासद अजीत गुप्ता, एवं सुरेश चौरसिया के साथ कई भाजपा के पदाधिकारियों के द्वारा आरो प्लांट का निरीक्षण किया गया उन्होंने नगर में शीघ्र ही जलापूर्ति बहाल करने की बात कही। सिंचाई विभाग द्वारा स्थापित जल संयंत्र से भी पिपरी कॉलोनी में पानी की सप्लाई बाधित है। अगर शीघ्र ही नगर पंचायत द्वारा पानी की उचित व्यवस्था नहीं की गई तो नगर वासियों का आक्रोश सड़कों पर उतर आएगा। जब इस संबंध में नगर पंचायत पिपरी के अध्यक्ष दिग्विजय प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आरो प्लांट में कुछ खराबी आ गई है इसे सही करने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है जल्द ही इस समस्या से निदान मिल जाएगा नगर के कुछ प्रमुख स्थानों पर टैंकरों द्वारा भी जलापूर्ति की जा रही है जल्दी ही नगर वासियों को स्वच्छ पीने का जल उपलब्ध कराया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal