पांच दिनों से गायब अधेड़ का कुएं में उतराया मिला शव

ब्रेकिंग
सोनभद्र। पांच दिनों से गायब अधेड़ का कुएं में उतराया मिला शव

25 अगस्त को 4:00 भोर को ही घर में घर से गायब था अधेड़

घर से महज 200 मीटर दूरी पर स्थित कुए में मिल उतराया शव

राबर्ट्सगंज कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट परिवार के लोग अगले ही दिन करा दिए थे

पुलिस भी कर रही थी खोजबीन, शव नन्दलाल पुत्र स्व छेदीलाल के रूप में परिवार के लोगों ने की शिनाख्त

पंचनामा कर शव को पुलिस ने भेजा लोढ़ी पोस्टमार्टम को, राबर्ट्सगंज नगर की घटना

Translate »