
बीजपुर(सोनभद्र) अवैध असलहा कारतूस के साथ दो युवकों को बीजपुर पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया।पुलिस अधीक्षक के आदेश पर क्षेत्राधिकारी दुद्धी महोदय के पर्यवेक्षण में थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 -61/20 धारा 3(1) गैंगस्टर अधिनयम में वांछित अपराधी 1.प्रेमचन्द्र पुत्र मगरू उम्र 36 वर्ष,जवाहर यादव पुत्र तपेश्वर उम्र 31 वर्ष निवासीगण सागोबाध थाना बभनी को स्थानीय थाना क्षेत्र के बख्रिहवा तिराहे से गिरफ्तार किया और तलाशी के दौरान अभियुक्तों प्रेमचन्द्र व जवाहिर यादव के पास से एक-एक अदद अवैध असलहा व एक एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।आरोपियो से अवैध शस्त्र के बारे मे पूछा गया तो बताये कि इसे मैं अपनी सुरक्षा के लिये रखा हूं लाइसेन्स नही है।गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 64/2020 धारा 3/25 आर्स एक्ट बनाम प्रेमचन्द्र उपरोक्त व मु0अ0सं0- 65/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम जवाहिर यादव उपरोक्त के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव,उपनिरीक्षक शेषनाथ मिश्रा,कांस्टेबल अरविन्द चौरसिया,शमशेर सिंह शामिल थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal