सोनभद्र ब्यूरोसोनभद्र कॉरोटिन सेन्टर में Kovid – 19 वार्डो में डॉक्टर/नर्स/ सफाईकर्मी पी.पी. किट पहनकर डर-डर कर सरकारी सेवाएं दे रहे ,वही दूसरी तरफ राष्ट्रनिर्माण मे योग गुरु आचार्य अजय पाठक जी भारत सरकार के नियमानुसार सभी Covid-19 मरीजो को कई दिनों से नियमित (सोनभद्र/वाराणशी) योग और आयुर्वेद की दिनचर्या और स्वयं के आयुर्वेदिक काढ़े से स्वस्थ और निरोगी बना रहे , रेनुसागर के कोविड-19 मरीज मनोज विश्वकर्मा ने कहा कि परमात्मा के स्वरूप है योग गुरु अजय पाठक महाराज जी क्यू की हमारे परिवार के लोग हमसे मिलने से डरते है,जितने भी डॉक्टर और कर्मचारी है वो दूर से ही इलाज कर खानापूर्ति कर रहे है,भोजन के नाम पर सुगर के मरीजो को सिर्फ मीठा हलुआ,आलू और चावल खिला रहे है ,लेकिन पिछले कुछ दिनों से जब से आचार्य अजय पाठक ने योग और आयुर्वेद दिनचर्या और योगाभ्यास बताया तब से हम सभी मरीजो को कोविड से ठीक होने का साहस मिला है और हम सभी सरकार के नियमानुसार योग और आचार्य अजय पाठक महाराज जी के माध्यम से कोरोना जैसे विश्वव्यापी महामारी से बचने का योग से ही उपाय मिला, हम सभी कोरोना ग्रस्त मरीज 30 – 30 मिनट कपालभाति, अनुलोम विलोम, भस्तिका प्राणायाम कर अपनी अन्य बीमारियों को भी जल्द ही समाप्त कर लेंगे , तत्काल आचार्य अजय पाठक जी नेचिकित्साधिकारी और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से बात कर कॉरोटिन सेन्टर के बदहाली के बारे में बताया और जल्द से जल्द सरकारी व्यवस्था के विपरीत कार्य करने वालो कार्यवाही की माग भी कही है और हेल्पलाइन में कहा कि मरीजो को नियमित आयुर्वेदिक काढ़े के साथ नियमित गर्म पानी भी मिलना आवश्यक है ,और मरीज के साथ जो दुर्व्यवहार हो रहा है उसके बारे में भी विस्तृत जानकारी दी है ।