
बीजपुर , सोनभद्र , एनटीपीसी रिहंद आवासीय परिसर की सुरक्षा में तैनात निजी सुरक्षा एजेंसी कुलदीप सिंह सिक्योरटी की बोलेरो गस्त के दौरान गुरुवार की आधी रात को गहरी खाई में चली गयी। गनीमत रही कि उसमें सवार सुरक्षा गार्डों को हल्की फुल्की चोट आई जिनको फस्ट एड कर छोड़ दिया गया। खबर के अनुसार बताया गया कि आवासीय परिसर में रात एक बजे के आस पास गस्त के दौरान चालक की आँख में कोई कीड़ा घुस गया जिससे

चालक गाड़ी के स्टेयरिंग से अपना संतुलन खो बैठा और जीप पुराने शॉपिंग सेंटर के पास सड़क किनारे बने पानी निकासी की लिए गहरे नाले में घुस गई। जन चर्चा पर गौर करें तो उसमें सवार सभी लोग नीद और नशे में थे जिसके कारण यह घटना घटी। हलाकि आनन फानन में सुबह हाइड्रा की मदद से बोलेरो को नाले से बाहर निकाल कर मरम्मत के लिए भेजा गया। उधर इसबाबत जानकारी मांगने पर सुरक्षा एजेंसी के लोग कुछ भी बोलने से कतराते रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal