युवा भारत एंव युवक मंगल दल की पंचायत चुनाव को लेकर बैठक सम्पन्न

सोनभद्र।युवा सामाजिक संगठन युवा भारत एंव युवक मंगल दल के संयुक्त तत्वावधान में युवा भारत के राष्ट्रीय प्रभारी एंव उत्तर प्रदेश सरकार के यूथ आइकॉन सौरभ कांत पति तिवारी ने म्योरपुर व बभनी ब्लॉक के पदाधिकारियों की बैठक कर पंचायत चुनाव में संगठन के पदाधिकारियों को ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य एंव जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में जल्द से जल्द प्रत्याशियों के चयन की जिम्मेदारी ब्लॉक पदाधिकारियों को सौंपी।

श्री तिवारी ने बताया कि संगठन के साथी निश्वार्थ भाव से कई वर्षों से समाज के हर क्षेत्र में सेवा कर रहे है।लेकिन हांथ में व्यवस्था न होने के कारण हमेशा दूसरों के ऊपर निर्भर रहना पड़ता है।इसीलिए अब जनपद के युवा किसी के पीछे न लगकर अब कमान खुद अपने हांथ में लेंगे।युवा ही परिवर्तन लाता है और अब वह समय आ गया है,जब इस देश की सबसे मजबूत कड़ी पंचायत से युवा खुद के नेतृत्व का बिगुल फूंकेंगे।संगठन के जिलाउपाध्यक्ष एंव ग्राम प्रधान संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि पंचायत चुनाव में पिछली ही बार संगठन के कुछ साथियों को उतार कर हमारे अध्यक्ष सौरभ कांत पति तिवारी ने प्रयोग किया था जो सफल रहा और मुझे भी जनता ने प्रधान बनाकर सेवा करने का अवसर दिया।पिछले चुनाव में लगभग पच्चास सीटों पर हम चुनाव जीते थे।लेकिन इस बार हम जनपद की सभी सीटों पर युवाओं को उतार कर एक मिशाल पेश करेंगे।युवा भारत के राष्ट्रीय प्रवक्ता/उत्तर प्रदेश के प्रभारी संदीप जायसवाल ने कहा कि सभी राजनैतिक दलों को युवाओ का वोट तो जरूर चाहिए लेकिन युवाओं को नेतृत्व कोई भी पार्टी नही देना चाहती।इसलिए अब हमारा संगठन सारे युवाओं को एक मंच पर लाकर राजनीति का शिकार होने से बचाएगा और इस पंचायत चुनाव में सबसे अधिक युवाओं को ग्राम पंचायत का प्रतिनिधित्व देकर इतिहास रचने का काम करेगा।उक्त अवसर पर म्योरपुर ब्लॉक के पूर्व अध्यक्ष देव नारायण ओझा,सह-प्रभारी भाष्कर कुमार,बभनी ब्लॉक के सह-प्रभारी ईश्वर प्रसाद,उपाध्यक्ष विकास कुमार,विरेन्द्र, राकेश कुमार,दीपक,कृष्णा लाल यादव,गोरेलाल,संदीप आदि लोग उपस्थित रहे।

Translate »