हिण्डाल्को सीएसआर ने 30 ग्रामीणों को दी कीटनाशक स्प्रे मशीन की सौगात

रेणुकूट(सोनभद्र)।
शिवानी/आदित्य सोनी
हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग दुद्धी तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों के समेकित विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहता है जिसके लिए उत्पादकता बढ़ाने हेतु समय-समय पर ग्रामीणों की यथासंभव मदद की जाती है। इसी क्रम में विभाग द्वारा दुद्धी विकासखंड के 30 कृषकों को खेती के दौरान कीटनाशक छिड़काव हेतु स्प्रे मशीन का वितरण किया गया।
गुलालझरिया ग्राम स्थित आदित्य बाल विद्या मंदिर विद्यालय के प्रांगण में मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी, दुद्धी तहसील सुशील कुमार यादव द्वारा कृषकों को कीटनाशक स्प्रे मशीन का वितरण सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए किया गया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी ने कृषको को नवीनतम तकनीकि अपनाकर उत्पादकता बढ़ाने पर जोर दिया साथ ही इस दिशा में किये जा रहे हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग के सुप्रयासों की सराहना की। हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख अभिजीत ने कार्यक्रम के अंत में उपजिलाधिकारी महोदय का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर हिण्डाल्को जनसंपर्क विभाग के प्रमुख संजय सिंह एवं सीएसआर से अनुनय कुमार उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal