पंकज सिंह@sncurjanchal
म्योरपुर ब्लॉक क्षेत्र के लीलासी कला गांव में बुधवार को लैम्पस पर सुबह से ही यूरिया खाद के लिये परेशान किसान सैकड़ो की संख्या में पानी मे भीगते हुए लैम्पस के सचिव का आने का इन्तेजात करते रहे जिससे वे खाद खरीद कर खेत मे यूरिया डाल सके ।लेकिन सचिव के न आने से किसानों को खाद नही मिल सका और वे 5 घंटे इंतजार के बाद निराश होकर घर लौट गए । किसान सहदेव,रूप सिंह,मंगला प्रसाद,दिनेश ,महेश आदिने बताया कि सचिव की मनमानी और खाद की कमी से हम किसान परेशान है ।
हम लोग बारिश में भीग कर सचिव का आने का इन्तेजार कर रहे है लेकिन साढ़े बारह बजे तक सचिव लैम्पस में नही आये किसानों ने कहा कि सरकार किसानों की परेशानी को दूर करने की बात कहती है लेकिन अधिकारी सरकार और किसानों की मंशा पर पानी फेर दे रहे है हाल ही में सूबे के मुखिया ने यूरिया खाद की किल्लत दूर करने की घोषणा की थी खाद आया भी लेकिन अधिकारी मनमानी पर तुले है। जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए लापरवाह कर्मचारी और अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।।मामले को लेकर सहायक विकास अधिकारी कोपरेटिव मनोज कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में नही है दिखवाते है सचिव यूरिया क्यों नही बाट रहा है।