कनहर नदी में तेज हुई बाढ़ की रफ्तार

समर जायसवाल-

दुद्धी-क्षेत्र की जीवनदायी कनहर नदी आज वर्षाकाल के दौरान पहली बार उफान में आयी।पड़ोसी राज्य छग में हुई मूसलाधार बारिश से शाम करीब 7 बजे से कनहर नदी का जलस्तर बढ़ने लगा और नदी करीब ढाई मीटर उफान पर बहने लगी।कनहर सिचाई परियोजना के तैनात चांदो व रमानुजगंज में कर्मचारियों ने छग में नदी का जल स्तर बढ़ा पाया है अनुमान लगाया जा रहा है कि नदी में करीब 1 घण्टे बाद और 1 मीटर जलस्तर बढ़ सकती है।बाढ़ को देखते हुए कनहर सिचाई परियोजना परिक्षेत्र में सुरक्षाबलों द्वारा निगरानी की जा रही है ताकि कोई ग्रामीण बाढ़ में आ रहे लकड़ियों को रात्रि में न निकाले लेकिन परियोजना परिक्षेत्र के बाहर के हिस्सों में रात में भी टार्च के सहारे ग्रामीणों की झुंड नदी से लकड़ी निकालने से बाज नही आ रहे।

Translate »