सोनभद्र।आज प्रदेश मंत्री दुर्गा प्रसाद के संचालन में अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश काशी प्रांत की virtual meeting प्रांत के समस्त इकाई के अध्यक्ष व महामंत्री के साथ संगठनात्मक परिचर्चा के संबंध में किया गया।

जिसमें प्रदेश अध्यक्ष रमेश सक्सेना व प्रदेश महामंत्री शीतल का उद्बोधन प्राप्त हुआ। जिसमें कोविड-19 से सभी को बचते हुए संगठनात्मक कार्य को बढ़ाने पर जोर दिया गया तथा विभिन्न अधिवक्ताओं को राष्ट्रवादी विचारधारा से जोड़ने की बात की गई ।समाज में आम आदमी को न्याय कैसे मिले इस पर भी चर्चा की गई। समाज के अंतिम व्यक्ति को न्याय पहुंचाने के लिए अधिवक्ता परिषद प्रतिबद्ध है। रमेश सक्सेना ने कहा कि स्वाध्याय मंडल का नियमित आयोजन किया जाना चाहिए जिससे कि अधिवक्ताओं की मेधा में वृद्धि हो व नए-नए विधि व्यवस्था सेअपडेट रहें। वर्चुअल मीटिंग में सतेंद्र राय ,सतेंद्र सिन्हा ,श्याम सूरत पांडे, कृपा शंकर राय , श्रीनिवास पांडेय , नीरज कुमार सिंह जी शशांक शेखर कात्यायन ,संजय जायसवाल, हरिश्चंद्र ,विकास राय जी,महेश चंद गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal