लाकडाउन को देखते हुए घर पर ही मनाई गई गणेश चतुर्थी पूजा

अरुण पाण्डेय

गणेश जी की प्रतिमा को किया विसर्जित

बभनी थाना क्षेत्र मे शनिवार को गणेश चतुर्थी का पूजन-अर्चन विधि विधान से संपन्न हुआ गणेश चतुर्थी के पूजन मे लाकडाउन के वावजूद भी भक्तों मे उत्साह देखने को मिला नवयुवक मंडल के लोगों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग कर हिस्सा लिया गणेश चतुर्थी के पूजन का कुछ अलग ही महत्व शास्त्र पूराणो मे किया गया है जिसकी मान्यता ही अलग है गणेश चतुर्थी के पूजन मे वेदाचार्य पूरी विधिविधान से सम्पन्न कराते है।बभनी थाना क्षेत्र के असनहर में युवक मंगल दल के भक्तों ने गणपती महाराज की प्रतिमा अपने घर पर ही रखकर पूजन-अर्चन किया और शांतिपूर्ण ढंग से गांव में ही स्थित आश्रम बांध में प्रतिमा का विसर्जन किया।पूजा-पाठ के दौरान आशुतोष पांडेय परितोष दिव्यांशु आकाश अभिनव प्रियांशु शिवम दिपेंद्र शिवेंद्र रवि दुबे रोहित दुबे हर्षित सिंधू रुचि रानी लक्ष्मी आरती समेत अन्य मौजूद रहे।

Translate »