सडक के किनारे महिला ने स्वस्थ्य बच्चे को दिया जन्म

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

मोटरसायकिल से जा रही प्रसव पीडीता ने सडक पर ही बच्ची को दिया जन्म

बभनी।स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था कितनी हाई टेक हो गयी है यह तब देखने को मिला जब अस्पताल से आधा किमी पहले मुख्य अन्तर्राज्यीय राज्य मार्ग पर वन विभाग कार्यालय के सामने सडक पर कहराते हुए महिला ने बच्ची को जन्म दे दिया।करीब एक घण्टे बाद चिकित्सक द्वारा एम्बुलेंस को भेजा गया और महिला को सड़क से उठाकर ले गयी।प्रसव से पीडीत एक महिला ने रविवार को सड़क पर ही एक स्वस्थय बच्ची को जन्म दिया ।महिला अनपरा की रहने वाली है कुछ दिनों से अपने मायके आयी थी रविवार की सुबह महिला को प्रसव पीडा होने लगा तो परिजन उसे मोटरसाइकिल से अस्पताल ले कर जा रहे थे कि बभनी रेंज आफिस कार्यालय के समीप अचानक महिला को तेज दर्द हुआ और सड़क पर महिला ने एक बच्ची को जन्म दे दिया।फुलकुमारी 25 वर्ष पत्नि लालबहादुर निवासी अनपरा अपने मायके बभनी थाना के अरझट गाव आयी थी।प्रसव पीडीता महिला की मां राधिका ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया।कि घण्टो से एम्बुलेंस के लिए फोन लगाया जा रहा है लेकिन एम्बुलेंस नही मिला।एक घण्टे तक महिला प्रसव के बाद सडक पर कहराती पड़ी रही।लाकडाउन के कारण सड़को पर भी गाड़ीया कम थी ग्रामीणों ने सडक पर पड़ी महिला की मदद के लिए एम्बुलेंस को रोका लेकिन मरीज बताकर चलता बना मामले की शिकायत बभनी अधिक्षक से करने के थोडी देर बाद अधिक्षक ने एक एम्बुलेंस भेजकर महिला को अस्पताल मे ले जाकर उपचार कराया।एक घण्टे तक सड़क पर पड़ी रही महिला प्रसव के बाद सड़क पर एक घण्टे तक महिला पड़ी रही ।लेकिन एम्बुलेंस नही मिला।परिवार जन स्वस्थ्य विभाग को कोसते रहे।बभनी की स्वास्थ्य सुविधाएं कितनी मजबुत है ।यह सड़क पर किलकारी मार रोती बच्ची को देखकर पता चलता है।महिला ने एक खुबसूरत बच्ची को जन्म दिया।अधीक्षक गिरधारी ने कहा कि मामले की जानकारी नही है मै कोई व्यवस्था करता हु तब तक कोई साधन मिले तो अस्पताल तक पहुचाए परिजन।एम्बुलेंस की व्यवस्था लखनऊ से संचालित होती है।

Translate »