भारत चीन सीमा विवाद के तर्ज पर लटका असनहर बड़होर ग्राम पंचायत के सीमा का मामला

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

असनहर लेखपाल के अनुसार बड़होर का नक्शा गलत-पीडी जायसवाल

बभनी। विकास खंड के ग्राम पंचायत असनहर व बड़होर गांव के सीमा का मामला फंसा हुआ है जो भारत चीन के सीमा के तर्ज को दर्शाता है मामला तब सामने आया जब असनहर ग्राम प्रधान के द्वारा मनरेगा के तहत सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा था सड़क निर्माण कार्य को लेकर जब ग्रामीणों ने जब अपनी जमीन खोंजने निकले तब असनहर ग्राम प्रधान अपने गांव की जमीन लेखपाल की मौजूदगी में बताने लगे और इसी बात को लेकर ग्राम पंचायत शीशटोला(बड़होर) के ग्राम प्रधान पीडी जायसवाल भड़क उठे उन्होंने कहा कि हमारे बड़होर के लेखपाल आएं तभी साबित करें कि हमारे ग्राम पंचायत की जमीन कहां है असनहर के लेखपाल का कहना है कि बड़होर की जमीन नक्शे में है ही नहीं जब दोनों ग्राम प्रधान वन विभाग की मौजूदगी में अपने जमीन को नक्शे में खोजने लगे तो मजदूरों में भी काफी आक्रोश देखने को मिला मजदूरों ने कहा कि लाकडाऊन में हम लोग भूखमरी के कगार पर आ गए और जमीनी विवाद को लेकर हम अपनी मजदूरी किससे मांगने जाएं। उक्त मामले को देखते हुए ग्रामीणों ने संबंधित उच्चाधिकारियों से मामले की जांच कर विवाद मिटाने की मांग की है।

Translate »