मुख्य वन संरक्षक मिर्जापुर ने किया प्लांटेशन का निरीक्षण

पंकज सिंह@sncurjanchal

मुख्य वन संरक्षक मिर्जापुर द्वारा म्योरपुर रेंज अंतर्गत बगईनार कंपार्ट नंबर 12 का शनिवार को निरीक्षण किया गया इस दौरान प्लांटेशन में लगे पौधे, ट्रेंच तथा बीज बुवान के बारे में मुख्य वन संरक्षक ने प्रभागीय वन अधिकारी एमपी सिंह से विस्तृत जानकारी लिया

उन्होंने कहा कि प्लांटेशन को मवेशियों से जरूर बचाएं तथा वाचर प्लांटेशन का दिनभर चक्रमण करे जिससे प्लांटेशन सुरक्षित रह सके कहा कि पौधे अभी स्वस्थ हैं अगर इनका देखभाल सही से हुआ तो पौधों को पेड़ बनने में समय नहीं लगेगा प्लांटेशन निरीक्षण के दौरान लगे पौधों को देख मुख्य वन संरक्षक ने संतुष्टि जताई

इस दौरान एसडीओ कुंज मोहन वर्मा,क्षेत्रीय वनाधिकारी राजेश कुमार सोनकर,दरोगा विजेंद्र कुमार,फारेस्टगार्ड छोटेलाल आदि मौजूद रहे।

Translate »