चीफ ने किया प्लांटेशन का निरीक्षण

समर जायसवाल-

दुद्धी/ सोनभद्र| मुख्य वन संरक्षक मिर्जापुर आरसी झा ने आज दोपहर दुद्धी वन रेंज का दौरा किया।दौरे के दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश में लगाए गए 25 करोड़ पौधों के सापेक्ष रेंज के हाथीनाला जंगल में लगाए पौधों की वृद्धि व रखरखाव का निरीक्षण किया|


निरीक्षण के क्रम में उन्होंने हाथीनाला पूर्वी कम्पार्टमेंट 14 में 10 हेक्टेयर कैम्पा की रोपावनी को देखा,बहराडोल पश्चिमी कंपार्टमेंट नं 9 कैम्पा रोपावनी 2020 के तहत 10 हेक्टेयर में हुए पौधरोपण को देखा।इसी क्रम
बहराडोल पश्चिमी कंपार्टमेंट नं 10 सामाजिक वानिकी रोपवानी 2020 के 10 हेक्टेयर के प्लांटेशन व गढ़गदरवा वन ब्लॉक रोपावनी 2020 के तहत 15 हेक्टेयर का प्लांटेशन का बारीकी से निरीक्षण किया| निरीक्षण के दौरान ट्रेंच पर बोए बीज उगे खैर के पौधों व शीशम व सिरस के पौधों बंदरो ने खा लिया था जिसको लेकर उन्होंने संबंधित वनकार्मियों को निर्देशित किया कि इसको बचाने का प्रयास किया जाए| यदि पौधे मरे हो तो उक्त स्थल पर बड़े पौधों से बदल कर पौधरोपण कर दिया जाए,वृक्षारोपण की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए| इस दौरान डीएफओ एमपी सिंह , एसडीओ कुंजमोहन वर्मा ,पिपरी के डिप्टी रेंजर धीरेंद्र मिश्रा ,दुद्धी रेंजर दिवाकर दुबे ,वन रक्षक राधेश्याम ,कन्हैया लाल ,जगदीश ,माधो राम मौजूद रहें|

कैप्शन:(1) दुद्धी वन रेंज के अंतर्गत हाथीनाला पूर्वी 14 में जुलाई किये गए वृहद पौधरोपण के दौरान रोपें गए पौधों की वृद्धि व रखरखाव का निरिक्षण करते चीफ कंजर्वेटर आरसी झा|

(2)बहराडोल पश्चिमी कंपार्टमेंट नं 9 में पौधों का निरिक्षण करते चीफ आरसी झा|

Translate »