हवाई पट्टी विस्तार में आने वाली अड़चनो को दूर करने के लिए डी.एम ने की समीक्षा बैठक

म्योरपुर हवाई पट्टी के विस्तार में अभी भी है कई खामियांपंकज सिंह@sncurjanchalम्योरपुर ब्लॉक के स्थानीय कस्बा स्थित हवाई पट्टी के विस्तार में आ रही छोटी छोटी अड़चनो को दूर करने और कार्य प्रगति की जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने शुक्रवार को हवाई पट्टी अतिति गृह में विजली ,लोक निर्माण ,वन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की ।और अधिकारियों को हवाई पट्टी के विस्तार में आ रही अड़चनो को दूर करने का निर्देश दिया।उन्होंने गवर्मेंट ग्रांट और वन की जमीन का हतान्तरन, को लेकर शासन से पत्र व्योहार,और विजली के पोल हटाने का निर्देश दिया।बात चीत में जिलाधिकारी ने बताया कि कार्य प्रगति पर है लेकिन छोटी छोटी अड़चने आ रही है उसे दूर किया जा रहा है कुछ काम मेरे स्तर से होना है उसे शासन स्तर पर पत्र लिख कर जल्द दूर होगा।सड़क निर्माण के लिए पटरी बनाने के लिएजिनकी निजी जमीन जा रही है उन्हें जल्द मुवाज़ा दिए जाने का निर्देश भी दिया।उन्होंने मुर्द्धव म्योरपुर मार्ग के बीच सड़क खराब होने को लेकर उन्होंने स्थानीय लोगो को आश्वासन दिया कि वह सम्बन्धित विभाग को जल्द सड़क की मरमत के किये करेंगे।इस मौके पर एस डी एम सुशील कुमार सी ओ संजय वर्मा ,उप प्रभागीय वनाधिकारी कुंज मोहन वर्मा, रेंजर राजेश सोनकर, प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह,निसार अहमद आरिफ सुरेन्द्र नाथ पाठक आदि रहे

Translate »