फरीपान में सफाई कर्मियों ने पूरे गांव को किया सेनेटाइज

ग्रामीणों ने सफाई कर्मियों के मेहनत की प्रसंसा

सगोबांध/विवेकानंद

म्योरपुर ब्लॉक के छत्तीसगढ़ सीमावर्ती ग्राम पंचायत फरीपान में एक किशोर की पाजेटिव रिपोर्ट आने ने बाद बुधवार को सहायक विकास अधिकारी रविदत्त मिश्रा के निर्देश पर पूरे गांव को ग्राम प्रधान रामचंद्र सिंह के मैजूदगी में गांव को सेनेटाइज किया गया। साथ ही सफाई कर्मियों ने ग्रामीणों को कॅरोना से बचाव के सुझाव दिया कहा कि सभी लोग मास्क लगा कर बाहर निकले और दूरी बना कर ही कोई काम करे।नरेश ,वंशीलाल ने ग्रामीणों को सलाह दी कि वे नियमित रूप से काढा का प्रयोग करे और बाजार में बिकने वाले खाद्य सामग्री समोसा जलेबी ,आदि से परहेज करें। ग्रामीणों सफाई कर्मियों की लगन और मेहनत की प्रसंसा की।मौके पर मधु देवी, पंकज, गोपी चन्द, नरेश यादव, विनोद, बालेश्वर, शिव प्रसाद, आदि सफाई कर्मी शामिल रहे।

Translate »