सोनभद्र – 15 अगस्त को प्रधानमंत्री ने कहा अपने देश को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है तथा बोकल फार लोकल को महत्व देना है। इस सोच के साथ सोनभद्र जिला प्रशासन ने मिशन सोन स्वावलम्बन के तहत उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के महिला समूहों द्वारा
नगर पालिका सोनभद्र के सोन बाजार काम्प्लेक्स में प्रेरणा महिला ग्राम संगठन बढौली व माँ सन्तोषी आजीविका महिला स्वंय सहायता समूह करगरा की महिला समूहों द्वारा संचालित सोन बाजार का आज जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित करके उद्घाटन किया।

सोन बाजार की महिलाओं ने बताया कि एनआरएलएम के सहयोग से वह समूह का संचलन करती है लेकिन लॉक डाउन में समूह द्वारा निर्मित वस्तुओं को पुरुषों द्वारा बेचा जाता था पर उचित बाजार नही उपलब्ध हो पा रहा था।आज जिला प्रशासन ने सोन बाजार काम्प्लेक्स में दुकान आवंटित करके स्थान दिया है जहां सोन बाजार एप से आन लाइन लोग समानो को लोग मंगा सकते है और यहां से खरीद भी सकते है। इससे ग्रामीण महिलाये आत्मनिर्भर बनेंगी। इस सोन बाजार में पेटीकोट , फ्रांक , बैग , ज्वेलरी , ब्लाउज , टॉयलेट क्लिनर , मोमबत्ती , दोना , पत्तल , मुरब्बा , दाल समेत अन्य समानो की खरीददारी सोन बाजार एप से आन लाइन खरीदारी किया जा सकता है। इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि सोनभद्र में एनआरएलएम के स्वंय सहायता समहू है अच्छे तरीके से काम कर रहे है तथा काफी महिलाये भी जुड़ी हुई है। इनको बाजार उपलब्ध कराने के लिए नगर पालिका परिषद के द्वारा दो दुकान दिया गया है तथा आन लाइन के लिए सोन बाजार एप को भी शुरू किया गया है। सोन बाजार एप से उपभोक्ता 20 रुपये होम डिलीवरी चार्ज देकर अच्छी वस्तुओं को सस्ते दामो पर खरीद सकता है। समूह द्वारा निर्मित सभी वस्तुओं की क्वालिटी बहुत ही अच्छी है। इस सोन बाजार एप से महिला समूहों को एक बाजार उपलब्ध होगा जिससे वह अपनी निर्मित वस्तुओं को बेच कर आत्मनिर्भर बनेंगी।

सोनभद्र जिला प्रशासन ने मिशन सोन स्वावलम्बन के तहत उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के महिला समूहों द्वारा
नगर पालिका सोनभद्र के सोन बाजार काम्प्लेक्स में प्रेरणा महिला ग्राम संगठन बढौली व माँ सन्तोषी आजीविका महिला स्वंय सहायता समूह करगरा की महिला समूहों द्वारा संचालित सोन बाजार का आज जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित करके उद्घाटन किया। सोन बाजार की महिलाओं ने बताया कि एनआरएलएम के सहयोग से वह समूह का संचलन करती है लेकिन लॉक डाउन में समूह द्वारा निर्मित वस्तुओं को पुरुषों द्वारा बेचा जाता था पर उचित बाजार नही उपलब्ध हो पा रहा था।इस दौरान शशी देवी (समूह सखी , सोन बाजार , सोनभद्र) ने बताया किआज जिला प्रशासन ने सोन बाजार काम्प्लेक्स में दुकान आवंटित करके स्थान दिया है जहां सोन बाजार एप से आन लाइन लोग समानो को लोग मंगा सकते है और यहां से खरीद भी सकते है। इससे ग्रामीण महिलाये आत्मनिर्भर बनेंगी। इस सोन बाजार में पेटीकोट , फ्रांक , बैग , ज्वेलरी , ब्लाउज , टॉयलेट क्लिनर , मोमबत्ती , दोना , पत्तल , मुरब्बा , दाल समेत अन्य समानो की खरीददारी सोन बाजार एप से आन लाइन खरीदारी किया जा सकता है।
इस मौके पर जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि सोनभद्र में एनआरएलएम के स्वंय सहायता समहू है अच्छे तरीके से काम कर रहे है तथा काफी महिलाये भी जुड़ी हुई है। इनको बाजार उपलब्ध कराने के लिए नगर पालिका परिषद के द्वारा दो दुकान दिया गया है तथा आन लाइन के लिए सोन बाजार एप को भी शुरू किया गया है। सोन बाजार एप से उपभोक्ता 20 रुपये होम डिलीवरी चार्ज देकर अच्छी वस्तुओं को सस्ते दामो पर खरीद सकता है। समूह द्वारा निर्मित सभी वस्तुओं की क्वालिटी बहुत ही अच्छी है। इस सोन बाजार एप से महिला समूहों को एक बाजार उपलब्ध होगा जिससे वह अपनी निर्मित वस्तुओं को बेच कर आत्मनिर्भर बनेंगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal