समर जायसवाल-

स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी हालत गंभीर दुद्धी सोनभद्र विकासखंड अंतर्गत ग्राम झाड़ों खुर्द के खुर्शीद टोला की निवासी कुसुम देवी उम्र 35 वर्ष पत्नी मान सिंह आज प्रातः काल लगभग 9:00 बजे धान की बीज मेढ़ से उठा रही थी कि विषैले सर्प ने बाएं हाथ में बीज उठाते समय डस लिया , सर्पदंश की शिकार महिला के शोर मचाने पर मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल 102 नंबर एंबुलेंस को सूचित किया और आनन-फानन में तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लेकर पहुंचे जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक संजीव कुमार ने तत्काल उपचार प्रारंभ किया समाचार लिखे जाने तक महिला के मुंह से खून निकल रहा था हालत नाजुक बनी हुई थी । धान के रोपाई में आए दिन सर्पदंश के शिकार लोग हो रहे हैं ,और जनधन की हानि हो रही है सभी को सावधानी धान के रोपाई और घरों में भी आसपास झाड़ी व गंदगी पर ध्यान देने की जरूरत है , साथ ही सावधान रहें और तत्काल चिकित्सक के संपर्क में आकर उपचार कराएं ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal