वाराणसी।राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक 18 अगस्त को एफ0एम0डी0सी0पी0 खुरपका मुॅहपका टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कैंप कार्यालय से हरी झण्डी दिखाकर बहुउदेश्शीय सचल पशु चिकित्सा वाहनों को विभिन्न विकास खण्डों के लिए रवाना किया । इस अवसर पर मुख्य पशुचिकित्साधिकारी वी0बी0 सिंह, उपमुख्य चिकित्साधिकारी डा0 शिवा सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम के अन्तर्गत 45 दिवसीय कार्यक्रम में जनपद के 551000 गोवंशीय पशुओं में खुरपका मुॅहपका रोग का टीका निःशुल्क लगाया जाएगा तथा समस्त पशुओं का विवरण अपलोड भी किया जायेगा।