सरकारी लैंपस पर ब्लैकमेलिंग से किसान परेशान।

बखरिहवां/सोनभद्र (राहुल तिवारी)

मामला बीजपुर थाना के बखरिहवां का।

बकरिहवां।क्षेत्र में यूरिया खाद की ब्लैक मेलिंग का कार्य लैम्पस पर जोरों पर चल रहा है जिससे किसानों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं दिन दिन भर से कतार में खड़े भूखे प्यासे लोगों को खड़ा होने के बावजूद खाद नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने बताया लगातार सरकारी समितियों में हम सभी किसानों के द्वारा चक्कर लगाना पड़ रहा हैं जिसके बाद भी हम किसानों को यूरिया खाद नहीं मिल पा रहा है जिससे फसलें नष्ट होने की कगार पर आ गई हैं समय में देखें तो धान के फसल में खाद की जरूरत है।यदि स्थानीय किसानों की मानें तो उन्हें अनावश्यक परेशान किया जाता है और पिकअप से खाद बाहर भेजा जा रहा है जिसमें कुछ स्थानीय लोगों पार्टीयों के जिम्मेदार लोगों की भी संलिप्तता है। लैम्पस में मौजूदा वितरितकर्ताओं से मिली भगत कर महंगे दामों में खाद को अंयत्र भेजा जाता है जिससे किसानों का शोषण किया जा रहा है।। कुछ लोगों ने तो बताया कि वितरित कर्ता दास बाबू ने दुकानदारों से सेटिंग गेटिंग कर उन्हें भी माल देता है उसके बाद दुकानदार उसी यूरिया खाद को किसानों को महंगे दामों पर बेचते है। जिस बात को लेकर किसानों में आक्रोश व्याप्त है ज उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

Translate »