बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बच्चों को सोशल प्रयोगविधि व डिस्टेंस के बारे में दी जानकारी।
भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुधीर पांडेय रहे मौजूद।

बभनी। विकास खंड स्थित सेवा समर्पण संस्थान चपकी के छात्रावास में रहने वाले छात्रों को विश्व में फैले महामारी के रूप में कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क , साबुन आदि का वितरण सेवा समर्पण संस्थान परिसर में किया गया।
जहाँ पर लगभग 250 लोगो को साबुन और मास्क देकर “दो गज की दूरी मास्क है जरूरी” के नारे के तहत ग्रामीणों सहित आसपास के लोगो को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्रामीणों के साथ ( ग्रामीण विकास विभाग कार्यक्रम अधिकारी ) रेणुकूट से सेवा समर्पण संस्थान में आये थे जिनकी इकाई मानव संसाधन प्रमुख संजय सिंह व ग्रासीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सीएसआर अधिकारी अमरनाथ सिंह के तत्वाधान में समर्पण केंद्र के बच्चों सहित आसपास के लोगो में वितरित किया गया।इस दौरान सेवा समर्पण संस्थान से सीताराम भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुधीर पांडेय समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal