बैंक से पैसा निकालने आयी महिला चक्कर खाकर सीढ़ियों से गिरकर गंभीर रूप से घायल

समर जायसवाल-

क़स्बे के इंडियन बैंक शाखा अमवार में आज दोपहर घटी घटना

घंटो बाहर धूप में लाइन लगाने से आया चक्कर सुबह 12 बजे से आई महिला का 3 बजे तक नही निकल सका पैसा

दुद्धी/ सोनभद्र| कोतवाली क्षेत्र के दिघुल गांव से इंडियन बैंक शाखा अमवार में पैसा निकालने आयी
महिला चक्कर खाकर बैंक की सीढ़ियों से गिर गयी और गिरते गिरते 9 सीढ़ियों से ढुलमुनाते हुए पहले पायदान पर पहुँच गयी जिससे महिला के सिर में गंभीर चोटें आयी और खून का फौवारा फेंकने लगा।लोगों की मदद से महिला को नजदीक के किसी प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराया गया। 12 बजे से लाइन में लगी महिला को घायल होने के उपरान्त भी बैंक का कोई जिम्मेदार अफसर हाल लेने नही4 पहुँचा।पीड़िता मीना देवी निवासी दिघुल ने बताया कि वह पैसा निकालने बैंक आयी थी।कि सीढ़ियों पर लाइन लगे लगे चक्कर आ गया और वह गिर पड़ी अभी तीन बजने को है और पैसा नहीं मिल पाया है।पास में लाइन में खड़ी कटौली गांव से आई महिला सरिता देवी ने बताया कि सीढ़ियों पर लाइन लगाए लगाए चक्कर आ रहा है और बैंक कर्मी जल्दी काम नहीं कर रहें हैं ,जानबूझकर लेट लतीफी कर रहें है| मौके पर मौजूद होमगार्ड के जवानों ने बताया कि बैंक में पैसा निकासी और जमा करने के लिए दो काउंटर अलग अलग होना चाहिए लेकिन एक काउंटर होने से परेशानी उत्पन्न हो रही ही।जवानों ने बताया कि जब मैनेजर से दो काउंटर खोलने को कहा जाता है तो वह कहते है कि हम अपना काम करें बैंक का काम से मतलब ना रखें। लोगों ने बताया कि काउंटर पर तैनात कैशियर कच्क्षप गति से कार्य करते है और अक्सर ग्राहको से उलझते रहते है।उपभोक्ताओं ने इंडियन बैंक शाखा अमवार में दो काउंटर खोलने का मांग किया है।इस संबंध में पीओ नरेंद्र कुमार से वार्ता की गई तो उन्होंने कुछ बोलने से इनकार किया और बैंक मैनेजर से वार्ता करने की बात कही। उधर बैंक मैनेजर संजीव अपने केबिन गायब मिले सेलफोन पर उनसे दो बार सम्पर्क करने की कोशिश की गई लेकिन पूरा रिंग जाने के बाद भी फोन नहीं उठा।
इनसेट:
इंडियन बैंक में सोशल डिस्टेन्सिंग की उड़ रही धज्जियां
दुद्धी| इंडियन बैंक शाखा दुद्धी में सोशल डिस्टेनसिंग की धज्जियां प्रतिदिन उड़ाई जा रहीं है।प्रतिदिन विभिन्न गांवों से आने वाले सैकड़ो लोंगो की कतार खुले धुप में लाइन लगाये खड़ी रहती है , बैंक दुद्धी अमवार मुख्य मार्ग पर होने के कारण सीढ़ियों पर ही लाइन लगी होती है सीढ़ियों के खत्म होते ही सड़क है।यहां डिस्टेन्स मेंटेन कराने में ड्यूटी में लगे जवान भी बरबस थक जाते है।कारण यह है कि बैंक कर्मी जल्दी जल्दी काम नहीं निपटाते सिर्फ टाइम पास करते है जिससे लाइन लगी रहती है जो खत्म होने का नाम नही लेती।उपभोक्ताओं ने लीड बैंक मैनेजर का ध्यान आकृष्ट करा कर यहां की बैंकिंग व्यवस्था सुधारने की मांग उठाई है।

Translate »