समर जायसवाल-

दुद्धी सहकारी फेडरेशन केंद्र व क्रय विक्रय केंद्र पर पहुँची यूरिया की खेप

यूरिया के साथ 1 kg जिंक लेने की भी है बाध्यता 345 में मिल रहा कॉम्बो
दुद्धी/ सोनभद्र| बिगत कई दिनों से क्षेत्र के कृषकों को यूरिया की क़िल्लत का सामना करना पड़ रहा था ज्यादातर सहकारी समितियों के केंन्द्रों पर यूरिया का स्टॉक निल चल रहा था कृषक आ कर केंद्रों से पूछकर कर प्रतिदिन वापस हो रहें थे।कि आज यूरिया की खेप केंद्रों पर पहुँची ,इसका सूचना लगते ही खबर गांवों में फैल गयी और विभिन्न केंद्रो पर अलग अलग कई सौ की संख्या में ग्रामीण उमड़ पड़े।अमवार रोड स्थित दुद्धी सहकारी फेडरेशन पर तो हालत बेकाबू हो गयी तो केंद्र संचालक भाग खड़ा हुआ ,सूचना पर पहुँचे एडीओ कॉपरेटिव संतेश राय पहुँचे उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी तो मौके पहुँचे एसआई इनामूलहक ने मय फोर्स पहुँच कर भगदड़ की स्थिति को संभाला और टोकन के माध्यम से यूरिया को बारी बारी से बंटवाया|उधर डीसीएफ कालोनी स्थित क्रय विक्रय सहकारी फेडरेशन का भी हाल कुछ ऐसा ही दिखा| वितरण में एक खास बात यह दिखी कि 266 रुपये प्रति बोरी यूरिया के साथ 1 किलो जिंक का पैकेट लेने की बाध्यता किसानों को थी जो 345 रुपये भुकतान करने के बाद कॉम्बो ले रहे थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal