यूरिया खाद के लिए म्योरपुर ब्लॉक में मजदूर किसान मंच ने किया प्रदर्शन

योगी सरकार में खाद तक नहीं किसानों को मिल रही – कृपाशंकर पनिका

पंकज सिंह@sncurjanchal

म्योरपुर ब्लाक के किसान यूरिया खाद के लिए पिछले तीन हफ्तों से परेशान हैं. ब्लॉक के कर्मचारियों द्वारा किसानों को बताया जा रहा है कि तीन-चार दिन में उन्हें खाद आवंटित हो जाएगी लेकिन किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है. इसके खिलाफ आज मजदूर किसान मंच के कार्यकर्ताओं ने लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए म्योरपुर सहकारी कृषि समिति पर प्रदर्शन किया और संबंधित अधिकारियों से बात की ।इस कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए मजदूर किसान मंच के नेता कृपाशंकर पनिका ने कहा कि योगी राज में किसानों की हालत बेहद खराब है. अभी तक किसानों को ओलावृष्टि और भारी वर्षा से नुकसान हुई फसल का मुआवजा तक नहीं दिया गया. कोरोना महामारी में मनरेगा में काम प्रवासी मजदूरों को ₹1000 और राशन का प्रबंध नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसान खाद तक के लिए परेशान है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. ऐसी स्थिति में तत्काल शासन प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए और किसानों की खाद की व्यवस्था करनी चाहिए. कार्यक्रम में मनोहर गोंड़, विनोद यादव जामपानी, अरविंद कुमार, विजय शंकर, जान साह आदि किसान शामिल रहे.

Translate »