विजली आपूर्ति बहाल किये जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

पंकज सिंह@sncurjanchal

म्योरपुर ब्लॉक मुख्यालय और कस्बा सहित दर्जनों गांवों में बदहाल विजली आपूर्ति के खिलाफ बुधवार को म्योरपुर तिराहे पर स्थानीय युवको ने विजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारे बाजी कर प्रादर्शन किया और शुचारु रूप से विजली आपूर्ति बहाल किये जाने की मांग उठाई।श्यामू,नन्हे ने कहा कि म्योरपुर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति का रोस्टर का पालन नही किया जा रहा है।आये दिन फाल्ट बता कर बिजली काट दी जाती है।और दो दो दिन बिजली का दर्शन नही होता।कहा कि बरसात के इस मौसम में जहरीले जीव जंतु का डर और मच्छरों के प्रकोप से लोग हलकान है लेकिन अधिशासी अभियन्ता हम लोगो की परेशानी को लेकर गंभीर नही है। मौके पर अयूब,नसीम राजेन्द्र, देवकुमार, नरेश सोनु सुमित आदि मैजूद रहे।मामले को लेकर अवर अभियंता टी आर गौतम ने कहा कि पिपरी से नधिरा जाने वाली 33 केवी की लाइन फाल्ट हो गयी थी जिसे ठीक किया जा रहा है।

Translate »