मिठाई खिलाने के बहाने युवक ने दिया दुष्कर्म की घटना को अंजाम सीओ दुद्धी ने मौके पर पहुंचकर की जांच
पंकज सिंह@sncurjanchal

म्योरपुर थाना क्षेत्र म्योरपुर अंतर्गत एक गांव में एक पांच वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है।दुष्कर्म पिड़िता के पिता ने थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी।तहरीर मिलते ही म्योरपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र में एक 5 वर्षीय बच्ची के साथ मिठाई खिलाने के बहाने घर मे बुलाकर गांव का ही युवक अनुज पुत्र राजेन्द्र धरिकार (17) ने दुष्कर्म कर दिया । घटना के बाद बच्ची रोते बिलखते घर पहुंचकर मां से अपनी आपबीती बताई तो परिजन सन्न रह गये। आज बुधवार को घटना की लिखित तहरीर थाने थाने में दे न्याय की गुहार लगाई पुलिस ने मामले को गम्भीरता से ले घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दिया सूचना मिलते ही तत्काल सीओ दुद्धी मौके पहुंचकर घटना की जांच की और तत्पश्चात पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 54/20 धारा 376(2)1,376AB आईपीसी व 5m/6 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।म्योरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया गया कि आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है उसके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal