पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी।अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ जंग बहादुर का आज तड़के भोर में सर सुंदरलाल चिकित्सालय बीएचयू में निधन हो गया। डॉ जंग बहादुर अस्वस्थता के बाद विगत 9 अगस्त को उक्त चिकित्सालय में भर्ती हुए थे जहां इलाज के दौरान जांच के बाद कोरोना पॉज़िटिव पाये गए थे। डॉ जंग बहादुर जनपद मऊ के निवासी थे तथा वर्तमान में महामनापुरम कॉलोनी निकट बीएचयू में निवास करते थे। वाराणसी जनपद में समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों के संचालन में उनका उल्लेखनीय योगदान रहा है। वर्तमान में उनके द्वारा संचारी रोगो के नोडल अधिकारी के साथ ही साथ और विभिन्न राजकीय कार्यों का सम्पादन कुशलतापूर्वक किया जा रहा था। डॉ जंग बहादुर ने समय-समय पर जनपद में संक्रामक रोगों के प्रभावी नियंत्रण में अपनी प्रमुख भूमिका अदा की थी। डॉ जंग बहादुर अपने सरल एवं सहज व्यक्तित्व, मृदुभाषिता, कुशल व्यवहार तथा अपने राजकीय कार्यों के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को दिये गए योगदान के लिए सदैव अविस्मरणीय रहेंगे। चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, वाराणसी उनके आकस्मिक निधन से अत्यंत दुखी, आहत एवं शोकाकुल है। चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभागीय परिवार दु:ख की इस अपार घड़ी में ईश्वर से प्रार्थना करता है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को इस आकस्मिक पीड़ा एवं भारी दु:ख को सहन करने की शक्ति एवं संबल प्रदान करें।