रामजियावन गुप्ता/बीजपुर सोनभद्र) राख़ उपयोगिता को बढ़ाने के लिए एनटीपीसी रिहंद सदैव ही राख़ उपयोगिता की नई विधाओं के विकास एवं परियोजना मे उसके कार्यान्वयन के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी मे एनटीपीसी रिहंद ने BOXN रेल डब्बों के माध्यम से एसीसी सीमेंट को एक रेक राख़ भेजकर राख़ उपयोगिता के क्षेत्र मे एक नए युग की शुरुआत की है।
एनटीपीसी रिहंद, भारतीय रेलवे और एसीसी लिमिटेड के संयुक्त प्रयासों से, 59 BOXN वैगन की एक रेक दिनांक 10.08.2020 को एसीसी सीमेंट के टिकारिया संयंत्र को प्रेषण के साथ इतिहास बनाया गया जिसमें 3450 मीट्रिक टन कंडीशंड फ्लाई ऐश एनटीपीसी रिहंद से सीमेंट संयंत्र को भेजा गया।
COVID के कारण नियमों के मद्देनजर – 19 भारतीय रेलवे के विशिष्ट अतिथि और एसीसी जिसमें सर्वश्री ललित त्रिवेदी – GM- ECR (IR), विवेक सहाय- पूर्व अध्यक्ष रेलवे बोर्ड, सलिल झा PCOM-ECR (IR), संजीव कुमार शर्मा PCCM – ECR (IR), संजय कुमार – CFTM – ECR (IR), पंकज कुमार Sr. DOM (IR), सुरेश राठी – प्रमुख – आपूर्ति श्रृंखला- एसीसी और अंबुजा सीमेंट, नीरज बंसल- हेड रॉ मटेरियल इनबाउंड लॉजिस्टिक्स, मनोज जिंदल – निदेशक संयंत्र एसीसी- कैमूर,, हमेंद्र राठौर – निदेशक संयंत्र एसीसी टिकरिया, राम अवध – प्रभारी रेलवे ऑपरेशन, एसीसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए ।
जबकि सर्वश्री बालाजी अयंगर, कार्यकारी निदेशक (एनटीपीसी रिहंद), अनंत चरण साहू, सीजीएम (ओ एंड एम), ए.के. चट्टोपाध्याय जीएम (ऑपरेशन) और एनटीपीसी रिहंद के अन्य विभागीय प्रमुख एनटीपीसी रिहंद फ्लाई ऐश साइलों क्षेत्र में मौजूद थे, जहां से रेक को रवाना किया गया।
इस कार्यक्रम की शुरुआत श्री वी.के. अत्री, एजीएम (ईएमजी – एयू), एनटीपीसी रिहंद ने अतिथियों के स्वागत के साथ की । श्री बालाजी अयंगर ने अपने सम्बोधन में कहा कि एनटीपीसी लिमिटेड, भारतीय रेलवे और एसीसी लिमिटेड के संयुक्त प्रयासों के बाद राख उपयोग के नए युग की शुरुआत हुई है और यह शत प्रतिशत राख उपयोग के विशाल लक्ष्य को प्राप्त करने में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
ए.सी. साहू, सीजीएम (ओ एंड एम) ने इस स्वप्न को मूर्तरूप करने के लिए एनटीपीसी रिहंद के पूरे ऑपरेशन और रखरखाव टीम का नेतृत्व किया है । श्री बालाजी अयंगर, ईडी (रिहंद) और ए.सी. साहू, सीजीएम (ओ एंड एम) ने हरी झंडी दिखाकर एनटीपीसी रिहंद से रेक को रवाना किया । इसके साथ ही भारतीय रेलवे और एसीसी लिमिटेड सहयोग के साथ नवाचार के माध्यम से राख का उपयोग बढ़ाने में उत्कृष्टता की लंबी यात्रा शुरू हो गई है।