बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)आत्मा की शांति की कामना कर दी श्रृद्धांजलि।बभनी। पूर्व सांसद भाईलाल कोल का रविवार को निधन हो गया जिसके बाद समाजवादी पार्टी की प्रदेश सचिव रुखशाना खानम ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। रुखशाना खानम ने कहा कि भाई लाल कोल जो हमारे जिले के भावी सांसद थे वे जनता को एक साथ लेकर चलने का काम किया इसलिए ईश्वर उनके दिव्य आत्मा को शांति प्रदान करें।और हर सांसद को उनकी तरह निर्भिक व ईमानदारी से जनता का प्रतिनिधित्व करें जो हर प्रतिनिधि का दायित्व का कर्त्तव्य है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal