जिले के राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में आनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ

समर जायसवाल-

मेरिट के आधार पर मिलेगा प्रवेश: -डी0के0 सुमन, नोडल प्रधानाचार्य

दुद्धी / सोनभद्र|प्रदेश के राजकीय/निजी आई0टी0आई0 में प्रवेश सत्र 2020-21 में प्रवेश प्रक्रिया दिनांक 30.07.2020 से प्रारम्भ कर दी गयी है।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, दुद्धी के प्रधानाचार्य धीरेन्द्र कुमार सुमन ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार आॅनलाइन की जायेगी तथा सभी व्यवसायों में प्रवेश मेरिट के आधार पर होंगे। इच्छुक अभ्यर्थी जिले के 04 राजकीय आई0टी0आई0, दुद्धी, रावर्ट्सगंज, घोरावल एवं नकटू बीजपुर एवं 32 निजी आई0टी0आई0 में प्रवेश के लिए आॅनलाइन आवेदन वे www.scvtup.in पर जाकर उस पर बने लिंक Online Submission of application for Admission for Session 2020-21 for Government/Private ITI पर क्लिक कर पहले अपना फार्म भरना होगा। अभ्यर्थी को आॅनलाइन आवेदन से पूर्व OTP से मोबाईल नम्बर का सत्यापन कराना होगा। फार्म भरने के पश्चात् उसे Preview वाले पृष्ठ पर अंकित Proceed for Payment के लिंक पर क्लिक कर आॅनलाईन भुगतान करना होगा। आॅनलाइन भुगतान डेबिट कार्ड/इन्टरनेट बैंकिंग/बैंक चालान/ NEFT/RTGS के माध्यम से किया जा सकता है, जिसमे सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु 250 रूपये तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति हेतु शुल्क 150 रूपये निर्धारित है। आवेदन की अन्तिम तिथि 23 अगस्त, 2020 रात्रि 12:00 बजे तक निर्धारित है। विस्तृत जानकारी हेतु आॅनलाईन विवरणी उक्त वेबसाईट www.scvtup.in पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी आॅनलाइन उपलब्ध विवरण पुस्तिका में अंकित दिशा-निर्देशों को भली-भांति पढ़ कर ही आॅनलाइन आवेदन करें। व्यवसाय चयन करते समय शैक्षिक योग्यता कोड अवश्य ध्यान दें। आवेदन के उपरान्त उसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर आवेदन पत्र निरस्त हो सकता है। अभ्यर्थी को आॅनलाइन आवेदन पत्र का प्रिन्ट आउट अपने पास सुरिक्षत रखेंगे, चयन होने के उपरान्त अभ्यर्थी को प्रवेश के समय उक्त आॅनलाइन आवेदन पत्र संस्थान में जमा करना होगा। इस आनलाईन आवेदन पत्र में की गयी प्रविष्टियों से सम्बन्धित शैक्षिक योग्यता, आरक्षण वर्ग एवं अधिमानी अर्हता समबन्धी मूल अभिलेखों का सत्यापन सम्बन्धित राजकीय/निजी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश के समय कराया जायेगा|उक्त आशय की जानकारी प्रिंसिपल धीरेंद्र कुमार सुमन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी हैं|

Translate »