सोनभद्र युवा क्रांति सेना का निर्माण

सोनभद्र।जनपद के स्थानीय मुद्दों पर लोकतांत्रिक आंदोलनों के माध्यम से संघर्ष का बिगुल फूंकने के लिए कम्हारडीह में युवाओ ने बैठक कर आज़ादी की लड़ाई लड़ने वाले क्रांतिकारियों को नमन करते हुए सोनभद्र युवा क्रांति सेना का निर्माण किया गया।

जिसमे संगठन का अध्यक्ष सोनू सोनी को व संरक्षक मंडल में कौशलेश पाठक, धीरज पांडेय ,सतीश पटेल, शशि प्रकाश सिंह को सर्वसम्मति से चयन किया गया कार्यक्रम के पश्चात बृक्षारोपण भी किया गया।

संरक्षक धीरज पांडेय ने बताया कि सोनभद्र के स्थानीय मुद्दे बेरोजगारी,भ्रष्टाचार,अपराध,व नशे के खिलाफ किसान,नवजवान,छात्र,महिलाएं की आवाज़ बुलंद करते हुए उनके हक और हुक़ूक़ की लड़ाई लड़ने के लिए जनपद स्तर पर इस संगठन का गठन किया गया है जो जल्द ही कोरोना काल के बाद आम जनमानस के समस्यावो की लड़ाई सड़क से लेकर कानूनी व प्रसासनिक स्तर पर लड़ी जाएगी

संरक्षक कौशलेश पाठक ने कहा कि आज आवश्यकता है दलगत भावना से ऊपर उठकर एकजुट होते हुए आम जनमानस के समस्यावो के निराकरण के लिए संघर्ष करने की जिसके लिए जनपद भर के नवजवानों को एकजुट कर एक मंच पर लाने की मुहिम छेड़ दी गयी है जिसका परिणाम जल्द ही समाज मे दिखेगा।

संगठन के अध्यक्ष सोनू सेठ ने कहा कि संगठन का पूर्ण रूपेण निर्माण कर युवावों के दम पर जनपद के समस्यावो पर संघर्ष किया जाएगा जिसमे जनपद भर के युवावों को गैरराजनीतिक दल से जुड़ने का आह्वाहन करता हूँ।।

उक्त अवसर पर सोनू सेठ,सतीश पटेल,शैलेन्द्र चतुर्वेदी,आकाश वर्मा, सीतला पटेल,मोहित मिश्रा,डॉ मोतीलाल,अनुराग पांडेय, आफताब आलम,रूपनरायन पटेल,रामराल,मुखराम,रमेश मौर्या,जितेंद कुमार ,राम नरेश मौर्य,सूरज कुमार,कृपा शंकर भारती, गोरखनाथ,गुलाब मौर्या,जियुत मौर्या,ब्रिजेश कुमार,जितेंद्र मौर्या,संदीप कुमार,धनंजय कुमार,राजेश प्रजापति,अनिल कुमार,प्रिंस सिंह, समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।।

Translate »