सोनभद्र।10 अगस्त 2020 पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा की एक बैठक तहसील प्रांगण रावटसगंज सोनभद्र में मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव पंकज कुमार यादव एडवोकेट की अध्यक्षता में संपन्न हुई !
बैठक में स्कूलों की फीस माफ करने के बाबत विचार विमर्श हुआ ! संगठन प्रमुख पवन कुमार सिंह एडवोकेट ने कहा कि अभिभावकों का कोरोना काल के चलते आर्थिक स्थितियां कमजोर हो चुकी है, ऐसे में पेट भरना मुश्किल हो रहा है तो बंद पड़े स्कूल की फीस कहां से भरेंगे। अभिभावकों ने कहा कि जब से यह स्कूल शुरू हुआ है तब से वे बच्चों की फीस देते आ रहे है, अब सरकार का भी नैतिक कर्तव्य बनता है कि वे इस संकट की घड़ी में अभिभावकों की मजबूरी को समझे और उनका सहयोग करे। और सरकार से मांग की गई कि कोरोना काल में बंद रही स्कूल के समय की फीस माफ की जाए और अभिभावकों को राहत दी जाए। प्रदेश उपाध्यक्ष ईश्वर जायसवाल एडवोकेट ने कहा कि ने कहा कई प्राइवेट स्कूलों में अभिभावकों पर फीस जमा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। जबकि कोरोना के कारण लोगों की जहां नौकरियां जा चुकी हैं। वहीं इनकम के सोर्स नहीं मिल पा रहे हैं। जिस कारण लोग आर्थिक रूप से बहुत परेशान हैं। संचालन संगठन सचिव एडवोकेट अतुल कुमार कनौजिया ने किया ! इस अवसर पर शिव प्रकाश उर्फ राजू चौबे संतोष चतुर्वेदी राजकुमार सिंह दीप नारायण पटेल विमलेश कुमार त्रिपाठी बब्बल शुक्ला आदि लोग थे ! प्रेषक — काकू सिंह प्रदेश प्रवक्ता। पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा