सर्पदंश से नाबालिग की मौत।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)परिजनों ने चिकित्सकों पर रेफर न करने का लगाया आरोप।बभनी। थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी के घर के बगल में रिश्तेदार के घर आए एक बच्चे की सर्पदंश से मौत हो गई मृतक दिनेश कार्तिक पुत्र विजय सिंह उम्र 14 वर्ष जो स्थानीय थाना क्षेत्र के ही खोतोमहुआ गांव से अपने मामा के घर आया था घटना का जायजा लेने पहुंचे भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुधीर पांडेय से ग्रामीणों ने बताया कि दिनेश अपने मामा के घर आया था जो मध्य रात्रि बारह बजे घर में जमीन पर सोया था तभी सर्प ने डस लिया परिजनों ने तत्काल लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में भर्ती कराया और परिजनों के अनुसार मृतक का उपचार करने के अनुसार उसे अंयत्र के लिए रेफर न कर उसे वापस घर भेंज दिया गया और उसकी मृत्यु हो गई।इस संबंध में जब स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ.गिरधारी लाल ने बताया कि विष पूरी तरह चढ़ गया था तब लोग लेकर हमारे पास आए थे और मैं काफी देर तक ईलाज किया जब ठीक नहीं हुआ तो बता दिया कि इसे वैंटिलेटर की आवश्यकता है पर ये लोग कहीं और नहीं ले गए वापस घर ले गए जिससे मौत हो गई।

Translate »