अधेड़ की करंट की चपेट में आने से मौत

संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता

चुर्क राबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के चुर्क चौकी अन्तर्गत अरौली गांव के कटीन बस्ती में अधेड की करेंट लगने से मौत हो गई आपको बता दें कि अरौली कटीन बस्ती में अपने घर में लगे समरसेबल चालू करते समय हाई वोल्टेज होने से नखडु खान पुत्र इस्माइल खान उम्र लगभग 56वर्ष निवासी अरौली कटीन बस्ती को करेंट का झटका लग गया जिससे वह वहीं पर अचेत अवस्था में होकर गिर पड़े परिवार को लोग आनन फानन में उसे लेकर अस्पताल भागे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
परिवार के लोग उसे घर ले आए चौकी प्रभारी चुर्क अंजनी राय को खबर लगते ही उन्होंने शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा पंचनामे की कार्रवाई कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया

Translate »