पनारी /सोनभद्र(विजय यादव) आज परासपाननी में विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी के समाज के लोगों ने बड़ा देव का पूजन कर मनाया विश्व आदिवासी दिवस।
मुख्य वक्ता राज बली श्याम ने बताया कि हम सब आदि वासी मूल निवासी से आदिवासी हुए हैं।
हम सबको एक साथ मिलकर रहने की जरूरत है ।
आदिवासी पहाड़ों जंगलों में निडर निर्भीक होकर निवास करते हैं।
मत लड़ो आपस में नही तो बिखर जाओगे,
मौत आने से पहले खुद की नजरों में गिर जाओगे।
हो आदिवासी तो मिशाल बनकर उभरो दुनिया के लिए,
नहीं तो इतिहास के चंद पन्नों में सिमट कर रह जाओगे।।
इस आदिवासी विश्व दिवस में पूर्व प्रधान शिव प्रसाद, हीरालाल मरकाम, जगदीश गोंड,जग प्रसाद गोंड सोमारू गोंड, मानसिंह गोंड, सीता राम गोंड राज कुमार गोंड एवं महिलाओं सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
संचालन पूर्व प्रधान रामचन्द्र गोंड ने किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal