आरंगपानी मे हाट पैड की भूमि पर ग्रामीणों ने लगाया अतिक्रमण करने का आरोप

ग्रा.प. आरंगपानी के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर मिलीभगत का लगाया आरोप

अतिक्रमण कर्ता ने निर्माणाधीन भूमि को क्रय किए जाने का दिखाया दस्तावेज

पंकज सिंह@sncurjanchal

म्योरपुर थाना क्षेत्र के आरंगपानी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने हाट पैड की भूमि पर ग्राम प्रधान के इशारे पर अतिक्रमण कर गांव के ही एक ब्यक्ति द्वारा मकान निर्माण कराने को लेकर आपत्ति जताते हुए उपजिलाधिकारी दुद्धी को पत्र लिख अतिक्रमण होने से रोकने एवं अतिक्रमण कर्ता के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

उक्त गांव के मुख्य मार्ग के किनारे साप्ताहिक बाजार के लिये हाट पैड का वर्षो पूर्व निर्माण कराया गया है हालांकि देख भाल के आभव में हाट पैड छुट्टापशुओं की शरणस्थली बना हुआ है वही कुछ ग्रामीण इसका उपयोग वाहन गैरेज के रूप मे भी करते है हाट पैड के पूर्वी भाग में अन्तिम छोर पर गांव के गणेश पुत्र तपेश्वर द्वारा अपना मकान बनाया जा रहा ग्रामीण राम सेवक,हरि प्रसाद,शंकर,देव सिंह का आरोप है

कि निर्माण स्थल हाट पैड की भूमि पर है जबकि निर्माणकर्ता गणेश ने दस्तावेज दिखाते हुए बताया कि उसने इस भूमि को राजेन्द्र पुत्र रामशरण से 25.5 फिटx50 फिट 90,000 (नब्बे हजार)में क्रय किया है उक्त भूमि पर पहले ही मकान बना था जो धनाभाव के कारण अधूरा था अब अधूरे कार्य को पूरा किया जा रहा है ग्राम प्रधान ब्राम्हदेव ने बताया कि ग्रामीणों ने आपत्ति की है मैंने निर्माण कार्य रोक क्षेत्रीय लेखपाल से पैमाइश कराने को कहा है ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके।

Translate »