श्रमदान कर बेठिगांव के ग्रामीणों ने की नाली की सफाई

सोनभद्र। ग्राम पंचायत बेठीगांव विकास खण्ड रार्वट्सगंज के ग्रामीणों ने शुक्रवार को श्रमदान करके सिचांई नाली की सफाई की। नाली की सफाई करके खेत में पानी पहुंचाया गया।

ग्रामीणों का कहना है नाली सफाई न होने से उनके खेतों में नहर का पानी विगत 3 वर्षों से नहीं पहुंच पा रहा था, जिससे 16 बिघे धान की सिचांई नही हो पा रही है इसलिए नाली की सफाई की गई।
नालियों की सफाई नहीं होने से टेल के किसानों के ‌खेत में नहर का पानी नहीं पहुंच पा रहा है। पूर्व प्रधानपति अनूप तिवारी सहित अन्य ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी से पत्र के माध्यम से बात की थी। रामधनी के घर से मदन प्रसाद केशरी के घर तक करीब एक किलो मीटर नाली सफाई के लिए ग्राम पंचायत को मनरेगा योजना मे धन भी आवंटित कर दिया गया। लेकिन एक माह बाद भी नाली की सफाई शुरू नहीं हुई। आरोप है कि ग्राम विकास अधिकारी और प्रधान नाली सफाई कराने में रुचि नहीं ले रहे है। स‌िंचाई के अभाव में खराब हो रही धान की फसल को बचाने के लिए शुक्रवार को पूर्व प्रधानपति अनूप तिवारी के नेतृत्व में नार सिंह, अनिल मौर्य, सोनू, शिवनारायण, आशीष तिवारी, चिंतामणि, रिंकू, रामजियावन कनौजिया, छोटे भारती अशोक आदि ने नाली की सफाई शुरू की।
ग्रामीणों ने श्रमदान कर नाली की सफाई की और नहर का पानी खेत में जाने लगा। इस संबं‌ध में ग्राम प्रधान रासबिहारी का कहना है कि रामधनी के घर से मदन प्रसाद के घर तक करीब एक किलो मीटर नाली की सफाई की जानी है। लेकिन मजदूर न मिलने से नाली सफाई का काम शुरू नहीं हो पा रहा है।

Translate »