समर जायसवाल-

बिजली की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत मौत का कारण जमीन से 3 – 4 फिट ऊपर लटकते विद्युत विभाग के नंगे तार
दुद्धी सोनभद्र विकासखंड के ग्राम फुलवार विंढमगंज दुद्धी तहसील जिला सोनभद्र निवासी प्रभाकर कुमार उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र राजमन गुप्ता जब अपने खेतों में लगे मवेशियों को हटा रहे थे उसी दरमियान विद्युत तार में प्रवाहित करंट की चपेट आ गए, आनन-फानन में परिजनों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया जहां मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया । ज्ञात हो कि बिजली विभाग के द्वारा लगाए गए फुलवार गांव में तार जमीन से मात्र 3 से 4 फीट ऊपर मौके पर है जिसके कारण यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण घटित हुआ । आजादी के 73 वर्षों के बाद भी जैसे तैसे तार लटक रहे हैं और कर्मचारियों को महीनों की पगार से मानो बस मतलब रह गया हो, जब कोई हादसा होता है तब लोगों जागते हैं वरना जर्जर तारों की ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्दशा से हर कोई रूबरू है , अगर बिजली विभाग की लापरवाही नहीं होती और तार जमीन से सटे लटक नहीं रहे होते तो आज शायद व्यक्ति की मौत ना होती । शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । परंतु परिजन विद्युत विभाग की लापरवाही को लेकर कार्रवाई करने व दुखद घटना से व्यथित परिजन देखे गए । भविष्य में हंसी और कोई हादसा ना हो विद्युत विभाग इसका संज्ञान ले और ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में लटक रहे तारों को अभिलंब ठीक किया जाए ।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal