पंकज सिंह@sncurjanchal

जिला महा मंत्री भाजपा जीत सिंह खरवार द्वारा म्योरपुर मण्डल के जामपानी सेक्टर में चलाया गया बूथ सत्यापन अभियान इस दौरान बूथ अध्यक्ष,सेक्टर अध्यक्ष से क्षेत्र के बारे में जानकारी ली गयी श्री सिंह ने कहा कि जब बूथ मजबूत होगा तभी सेक्टर मजबूत होगा कार्यकर्ताओ से अपील किया कि आप लोग अपने अपने बूथ व सेक्टर में जा कर केंद्र व प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं को बताए मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार ने कहा कि 500 वर्षो का तपस्या भाजपा सरकार में सफल हुआ है राम जन्म भूमि पूजन शकुशल सपन्न होने से गांव में जश्न का माहौल है उन्होंने बताया कि 90 के दशक में म्योरपुर से 7 राम भक्त 21 दिनों का जेल काटा था कहि न कही उनका तपस्या रंग लाई है इस दौरान विष्णुकांत दुबे,होरीलाल पासवान,रामेश्वर, सुनील कुमार, राम मन्दिर, सुनील कुमार आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal