कायस्थ महासभा ने आनलाइन आरती कर की रामलला की पूजा

कायस्थ महासभा ने ऑनलाइन होकर की श्रीराम आरती
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओपी श्रीवास्तव ने कहा मोदी ने भूमि पूजन कर लिखा इतिहास
ऑनलाइन वेबिनार में गूंजे जय श्री राम के नारे

लखनऊ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से अभिजीत मुहूर्त में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के भूमि पूजन पर कायस्थ समाज में खुशी की लहर है। समाज ने भी इस एतिहासिक पल को उत्साहपूर्वक मनाया। समाज के लोगों ने ऑनलाइन वेबिनार पर मोबाइल से जुड़कर भगवान श्री राम की आरती की। शाम को सभी ने अपने-अपने आवास पर दीपक प्रज्जवलित किये और इस एतिहासिक दिन के गवाह बन गये। जय श्री राम के नारे भी सभी सदस्यों ने वेबिनार के दौरान लगाये।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओपी श्रीवास्तव ने कहा कि 500 साल बाद वो घड़ी आई जिसकी प्रतीक्षा करोड़ों हिंदुओं को थी। राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास ‘ऐतिहासिक’, आनंदित और गौरवान्वित करने वाला पल है। प्रधानमंत्री मोदी देश के पहले ऐसे महान व्यक्ति हैं, जिन्हें राम लला के दर्शन करने का सौभाग्य मिला है। एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वो घड़ी आई जिसका देश दुनिया के सभी राम भक्तों को इंतजार था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां भूमि पूजन करके महान भारतीय संस्कृति व सभ्यता के इतिहास का एक स्वर्णिम अध्याय लिखा है और एक नए युग की शुरुआत की है। ऑनलाइन श्री राम आरती में महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पूर्वी हृदय नारायण श्रीवास्तव, राजनैतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शेखर कुमार, प्रमोद निगम, डॉ. बीएस लाल, राजेश श्रीवास्तव, मुनीन्द्र श्रीवास्तव आदि भी शामिल हुए।

Translate »